रूस में अब पॉर्न देखने के लिए यूजर्स को अपनी पर्सनल डिटेल्स और पासपोर्ट की जानकारी वेबसाइट से साझा करनी होगी। रूस की सरकार देश में पॉर्न देखने को मुश्किल बनाना चाहती है। इसके लिए वह नए- नए कानून ला रही है। सरकार ने यह फैसला लोगों की शिकायत के बाद किया, जिसमें कहा गया था कि पॉर्न की कारण बच्चों के विकास पर असर पड़ रहा है।
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में सरकार ने दुनिया की सबसे बडी़ पॉर्न साइट, पॉर्नहब पर रोक लगा दी थी। हालांकि वेबसाइट के आश्वासन पर कुछ महीने के बाद सरकार ने वेबसाइट से रोक हटा ली। वेबसाइट ने कहा था कि अब हम यूजर की उम्र का पता लगाने के बाद ही उसे एक्सेस करने देंगे।
वहीं वेबसाइट से एज चेकर को अब हटा लिया गया है, इसके लिए लोगों को निर्देश भेज दिए गए। अब लोगों को वेबसाइट यूज करने के लिए सोशल नेटवर्क VKontakte पर लॉग इन करना होगा। जो यूजर की उम्र और डेट ऑफ बर्थ मुहैया कराएगा। वेबसाइट का कहना है कि इससे लोगों को लॉन इन करने में आसानी होगी। अब उन्हें अपनी डेट ऑफ बर्थ का कन्फर्मेशन नहीं देना होगा।
read more- amarujala