लखनऊ. ‘जिन जिलों में बिजली चोरी नहीं होगी, उन जिलों को 2018 तक 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी।’ यह बात सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम कही। उन्होंने यूपी के ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि 59 हजार पंचायतें सिर्फ उत्तर प्रदेश में हैं, जिनका अब तेजी से विकास होगा। योगी ने कहा कि प्रदेश के एक-एक घर यहां तक कि एक-एक झोपड़ी में भी बिजली पहुंचा दूंगा।
24 घंटे बिजली लक्ष्य
-सीएम ने कहा कि जब विकास की बात आई तो प्रधानमंत्री ने कहा था कि पैसा सीधे ग्राम पंचायतों को देंगे।
-आजादी के बाद से जो 59 हजार गांव पटरी से उतरे थे अब वहां तेजी से विकास होगा।
-उन्होंने इस दौरान कहा कि चोरी नहीं होगी तो 24 घंटे बिजली देंगे।
-योगी ने कहा कि प्रदेश के घर यहां तक की एक-एक झोपड़ी में भी बिजली पहुंचा दूंगा।
read more- samachar plus
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.