नयी दिल्ली,03 अगस्त 2022 ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन टीम को बधाई दी है।
ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, प्रधानमंत्री ने कहा;
“बर्मिंघम में रजत पदक जीतने के लिए @srikidambi, @satwiksairaj, @buss_reddy, @lakshya_sen, @Shettychirag04, तृषा जॉली, आकर्षी कश्यप, @P9Ashwini, गायत्री गोपीचंद और @ Pvsindhu1 खिलाडियों की भारतीय बैडमिंटन टीम को बधाई। उनकी उपलब्धि पर गर्व है।”
“बैडमिंटन भारत में सबसे अधिक पसंद किये जाने वाले खेलों में एक है। राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक की जीत से खेल को और भी अधिक लोकप्रिय बनाने तथा आने वाले समय में ज्यादा लोगों द्वारा इसे चुने जाने में सहायता मिलेगी।”
“Badminton is among the most admired sports in India. The Silver medal in the CWG will go a long way in making the game even more popular and ensuring more people pursue it in the times to come”.
@फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.