नयी दिल्ली, 30 दिसंबर 2022, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पेले के निधन से खेल जगत में एक अपूरणीय रिक्तता पैदा हो गई है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
‘पेले के निधन से खेल जगत में एक अपूरणीय रिक्तता पैदा हो गई है। वह एक ऐसे वैश्विक फुटबॉल सुपरस्टार रहे हैं जिनकी लोकप्रियता दुनिया की सीमाओं में नहीं बंधी थी। उनका उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन और सफलता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।’@फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम