
इस्लामाबाद. कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव से भारत के प्रतिनिधि को मिलने देने की भारत की 15वीं बार अपील को पाकिस्तान ने फिर ठुकरा दिया है। भारक की अपील के जवाब में पाकिस्तान ने कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव को एक ‘सीरियल किलर’ करार देते हुए कहा है कि उसे राजनयिक पहुंच प्रदान करना कोई ‘स्वत: विकल्प नहीं’ है। पाक मीडिया में शुक्रवार को छपी खबर के मुताबिक, पाक विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जाकरिया ने गुरुवार को कहा कि इस तरह के सभी मामलों में अनुरोध पर फैसला महत्ता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत ने कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच प्रदान करने के मुद्दे पर पाकिस्तान के उपउच्चायुक्त को तलब किया था, लेकिन इसमें कुछ नया नहीं है। दरअसल, भारत सरकार ने गुरुवार को एक बार फिर पाकिस्तान से अधिकारिक तौर पर यह साफ करने को कहा था कि कुलभूषण जाधव के खिलाफ कौन-सी धारा लगाई गई और उन्हें किस तरह से सजा सुनाई गई है। कुलभूषण जाधव से भारत के प्रतिनिधि को मिलने देने के लिए अब तक विदेश मंत्रालय की तरफ से 15 बार पाकिस्तान को रिक्वेस्ट किया जा चुका है, लेकिन पाकिस्तान ने एक बार फिर इससे इनकार कर दिया है।
read more- patrika
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.