फेसबुक ने व्हाट्सएप के विशाल डाटा को अपने डाटा सेंटर से हटाकर आईबीएम क्लाउड पर ले जाने का फैसला किया है।
फेसबुक ने व्हाट्सएप के विशाल डाटा को अपने डाटा सेंटर से हटाकर आईबीएम क्लाउड पर ले जाने का फैसला किया है। सीएनबीसी में बुधवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के स्वामित्व वाली व्हाट्सएप का दुनिया भर में 1.2 अरब लोग प्रयोग करते हैं। यह राजस्व के संदर्भ में आईबीएम के शीर्ष पांच सार्वजनिक क्लाउड के ग्राहकों में से एक है और एक समय में यह आईबीएम पर प्रति महीने 20 लाख डॉलर खर्च करता था।
आईबीएम के हवाले से यह कहा गया, “व्हाट्सएप आईबीएम क्लाउड का एक बड़ा ग्राहक हैं। वे हमारी वैश्विक पहुंच और क्षमताओं का वह अपने व्यापार में इस्तेमाल करते हैं। यह फेसबुक के लिए अपने व्यापार में सहयोग की तलाश करना पूरी तरह से स्वाभाविक है।”
सिनर्जी रिसर्च के मुताबिक आईबीएम का पब्लिक क्लाउड बिजनेस अमेजन के वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) से मीलों पीछे हैं, जिसकी अप्रैल में बाजार हिस्सेदारी 33 फीसदी थी। उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट के अजूरे क्लाऊड का नंबर है। फेसबुक ने साल 2014 में व्हाट्सएप को 19 अरब डॉलर में खरीदा था।
read more- BGR HINDI
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.