
फैजाबाद. यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से विपक्षी पार्टियां सीएम योगी पर मुस्लिम समुदाय के हितों की अनदेखी का आरोप लगा रही हैं। इस बीच सोमवार को एक नई खबर सामने आई है, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपना लिया है। बताया जा रहा है कि ‘घर वापसी’ करने वाले सभी लोग अंबेडकरनगर जिले के रहने वाले हैं, जिन्होंने 25 साल पहले मुस्लिम धर्म अपना लिया था। इस घटना के बाद प्रदेश सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ सकती है।
विशेष पूजन के बाद हुए शामिल
-सभी मुस्लिमों को आर्य समाज और संघ के एक नेता द्वारा आयोजित विशेष पूजन के बाद हिन्दू धर्म में वापस शामिल किया गया है।
-इस संबंध में संघ के नेता कैलाश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सभी मुस्लिम अम्बेडकर नगर के रहने वाले थे।
-यह भी कहा जा रहा है कि वापस हिन्दू बनाए गये सभी लोगों ने 25 साल पहले मुस्लिम धर्म अपना लिया था।
-अब दुबारा इन्हें विशेष पूजन के बाद हिन्दू धर्म में शामिल किया गया हे।
read more- samachar plus
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.