फ्यूजीफिल्म ने 5,999 रुपए में ‘Instax Mini 9′ उतारा

फ्यूजीफिल्म इंडिया प्रा. लि. ने  नया ‘Instax Mini 9′ कैमरा भारतीय बाजार में 5,999 रुपए की कीमत में उतारा। यह एक इंस्टैंट कैमरा है, जिससे तस्वीरें खींचते ही उसका प्रिंट आउट निकल आता है। यह कैमरा लेंस के बगल में एक सेल्फी मिरर के साथ आता है, ताकि एकदम सही एंगल से तस्वीरें निकाली जा सकें।

फ्यूजीफिल्म के सहायक उपाध्यक्ष एस.एम. प्रसाद ने एक बयान में कहा, “हम इंटेक्स परिवार में नया प्रतिष्ठित कैमरा ‘Instax Mini 9′ का स्वागत करते हैं, जो उन्नत प्रौद्योगिकी और उन्नत फीचर्स से लैस है। इस नए उत्पाद को भारतीय युवाओं की बदलती पसंद को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।”

 

read more- BGR HINDI

Be the first to comment

Leave a Reply