पेरिस: भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोवस्की की जोड़ी ने प्रतिष्ठित फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स वर्ग का खिताब जीत लिया है. भारतीय-कनाडाई जोड़ी ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कोलंबिया के राबर्ट फारा और जर्मनी की लीना ग्रोएनेफील्ड की जोड़ी को 2-6, 6-2, 12-10 से शिकस्त दी. गौरतलब है कि इससे पहले बोपन्ना और कनाडा की गैब्रिएला की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त आंद्रिया हलावास्कोवा और एडुआर्ड रोजर वेसलीन को 7-5, 6-3 से हराकर खिताबी मुकाबले में स्थान बनाया था.
read more- NDTV
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.