बंगाल की खाड़ी में लापता 86 मछुआरों में तीन के शव बरामद

ढाका  (रायटर)- बंगलादेश में गत दिनों भयंकर मोरा चक्रवात की चपेट में आकर लापता हुए 86 मछुआरों में तीन के शव बरामद कर लिये गये हैं। बंगलादेशी पुलिस ने बताया कि 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तेज हवा और भारी बारिश के साथ आए मोरा तूफान ने कॉक्स बाजार के चारों ओर दक्षिण पश्चिम बंगलादेश और पड़ोस की म्यांमार सीमा पर तबाही मचा दी थी। तूफान के कारण शिविरों में रह रहे मुस्लिम रोहिंग्या शरणार्थियों के शिविर उजड़ गये थे।

 

read more- univarta

Be the first to comment

Leave a Reply