देश में पुलिस को बदलने की तैयारी तेज हो गई है। पुलिस को हाईटेक बनाने के साथ ही उनकी वर्दी भी बदलने की कवायद शुरू हो गई है। देश के एक प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट से वर्दी का तीन तरह का सैंपल मंगाया गया है।
माना जा रहा है कि इन्हीं सैंपलों में से एक को सरकार फाइनल कर देगी। सरकार से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद यूपी पुलिस के अफसर और कर्मचारी नए लुक में नजर आएंगे।
एनआईडी को सौंपी जिम्मेदारी
पुलिस की वर्दी में बदलाव की जिम्मेदारी ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट और अहमदाबाद स्थित नेशनल इंस्ट्ीट्यूट ऑफ डिजाइन को सौंपी गई है। दोनों संस्थाए मिलकर यूपी के अलावा देश के अन्य राज्यों की पुलिस की वर्दी का कलर आदि तय करेंगी।
यह होगी नई वर्दी की खासियत
कपड़ा ऐसा होगा कि उस पर धूल नहीं ठहर पाएगी। पैंट और शर्ट का कलर अलग-अलग होगा। शर्ट हल्के खाकी कलर की होगी और पैंट गहरे भूरे रंग की। शर्ट का कलर ऐसा होगा जिसे रात में भी देखा जा सकेगा। जूते भी इस तरह डिजाइन किए जा रहे हैं, जिससे पुलिसकर्मियों को लंबी ड्यूटी के दौरान थकान महसूस न हो। वर्दी का कपड़ा मुलायम व हल्का होगा।
कानपुर के आईजी आलोक सिंह ने बताया कि यूपी के अलावा कई राज्यों की पुलिस की वर्दी बदलने की केंद्र और राज्य सरकारों ने तैयारी की है। एनआईडी ने वर्दी का सैंपल डिजाइन कर केंद्र व राज्य सरकार को सौंपा है। जल्द ही वर्दी फाइनल हो जाएगी।