बयान- सांप्रदायिक नजरिये के खिलाफ लड़ाई है राष्ट्रपति चुनाव- सोनिया

राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस चुनावी मुकाबले को संकीर्ण, विभाजनकारी और सांप्रदायिक नजरिये के खिलाफ लड़ाई करार दिया है।

राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार मीरा कुमार और गोपाल कष्ण गांधी की मौजूदगी में विपक्षी नेताओं को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा कि इन मुकाबलों में संख्याबल उनके खिलाफ हो सकता है, लेकिेन लड़ाई लड़ी जाएगी और जमकर लड़ी जाएगी।

सोनिया ने कहा, हम भारत को ऐसे लोगों का बंधक नहीं बनने दे सकते जो इस पर एक संकीर्ण, विभाजनकारी और सांप्रदायिक नजरिया थोपना चाहते हैं।

 

read more- Hindustan