बाबरी मामला में गुरुवार को स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सभी आरोपियों को 30 मई को पेश होने को कहा है। बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्री उमा भारती और मुरली मनोहर जोशी समेत इस मामले में कुल 13 नेताओं पर आरोप हैं। इन सभी को 30 मई की सुनवाई पर कोर्ट में मौजूद रहना पड़ेगा। बता दें की इन नेताओं के खिलाफ 1992 में अयोध्या में बाबरी ढांचा को गिराने के षड्यंत्र में शामिल होने के आरोप है।
गुरुवार को इस मामले से जुड़े 5 आराेपियों शिवसेना नेता सतीश प्रधान, महंत नृत्य गोपाल दास, रामविलास वेदांती, चंपत राय, बैकुंठ लाल शर्मा की पेशी होनी थी। लेकिन इनमें से सिर्फ सतीश प्रधान ही कोर्ट में हाजिर हुए। इसी मामले में शनिवार (20 मई) को राम विलास वेदांती, चम्पत राय, बीएल शर्मा, महंत नृत्य गोपाल दस और धर्मदास ने सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सरेंडर किया था। जिसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई थी। वेदांती ने कोर्ट में अपना गुनाह कबूलते हुए कहा था कि उन्ही के कहने पर कारसेवकों ने विवादित ढांचे को गिरा दिया था। वेदांती ने था कहा कि अगर राम मंदिर के लिए उन्हें फांसी पर भी चढ़ना पड़े तो वे तैयार हैं।
read more- NDTV
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.