‘बाबुमोशाय बंदूकबाज’: पुराने ‘घुंघटा’ के रिमिक्‍स वर्जन में नया आइटम नंबर(Video)

नई दिल्‍ली: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ का नया गाना ‘घुंघटा’ रिलीज हो चुका है और फिल्‍म के इस आइटम सॉन्‍ग में फिल्‍म की कहानी से लेकर जबरदस्‍त डांस का तड़का नजर आ रहा है. फिल्‍म के इस आइटम नंबर को सिंगर नेहा कक्कड़ ने गाया है और इसमें एक्‍ट्रेस श्रद्धा दास ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. बता दें कि इस फिल्‍म से पहले श्रद्धा अजय देवगन, इमरान हाशमी और ओमी वैद्य की फिल्‍म ‘दिल तो बच्‍चा है जी’ में नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म में नवाज गैंगस्टर बने नजर आएंगे. यह गाना एक शादी में फिल्‍माया गया है जहां श्रद्धा दास डांस करती नजर आ रही हैं. इसी शादी में एक आदमी को मारने की कोशिश की जा रही है. नवाज इस फिल्‍म में एक शूटर की भूमिका में हैं और गाने के आखिर में भी नवाज ही बिना कुछ कहे इस शूटिंग की कोशिश को अंदाज में बदल देता है.

 


Read more- NDTV