बियर बार मामले में मंत्री स्वाति सिंह ने CM को दिया जवाब, जानें क्यों मीडिया पर उतारा गुस्सा

पति दयाशंकर सिंह के साथ सीएम से मिलने जाती सीएम।

लखनऊ. बियर बार के उद्घाटन के मामले में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह ने गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। स्वाति और सीएम में क्या बात हुई यह पता नहीं चला पाया है, लेकिन मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए स्वाति ने पत्रकारों से जमकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला मीडिया की उपज है।

 

मीडिया पर भड़की स्वाति

 

-स्पष्टीकरण के बारे में जब पत्रकारों ने स्वाति से पूछा कि आपने सीएम से क्या कहा?

-तो इस पर स्वाति मीडिया पर भड़क उठी, उन्होंने कहा कि आप सीएम से खुद जाकर पूछिए।

-स्वाति ने यह भी कहा कि यह पूरा मामला मीडिया की उपज है।

 

पति दयाशंकर किया स्वाति का सपोर्ट

 

-वहीं इस मामले में स्वाति के पति दयाशंकर सिंह ने भी उनका समर्थन किया है।

-दयाशंकर ने कहा कि मीडिया ने गलत तरीके से पूरे मामले को प्रस्तुत किया है।

 

गोमती नगर इलाके में किया था उद्घाटन

 

-बता दें कि कुछ दिनों पहले स्वाति ने लखनऊ के गोमती नगर इलाके में एक बियर बार का उद्धाघटन किया था।

-जिसके तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमर वायरल हुई थी।

-लोगों ने फोटो को शेयर करते हुए स्वाति से पूछा था कि मैडम प्रदेश की महिलाएं शराब बंदी के लिए आंदोलन कर रही हैं।

-और आप बियर बार का उद्घाटन कर रही हैं।

-इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने स्वाति सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था।

-जिस पर जवाब देने के लिए स्वाति सीएम के पास पहुंची थी।

read more- Samachar Plus

Be the first to comment

Leave a Reply