बिहार के बाद अब यूपी में शराब बंदी की माँग


नितिन कुमार-

शराब पर बवाल जारी – यूपी में सत्ता क्या बदली मानो क्रांति का दौर चल रहा हो। हर तरफ शराब बंदी को लेकर जगह जगह तोड़ फोड़ की जा रही है जिससे एक बात तो तय मानी जा रही है कि जो जनता पिछले कई सालो से सो रही थी वो अचानक जग गई है।
बिहार की तर्ज पर शराब बंदी को लेकर यूपी सरकार भले ही कोई कदम न उढाये लेकिन यहाँ की जनता ने मोर्चा खुद खोल दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हाइवे से 500 मीटर की दुरी पर कोई भी शराब का ठेका नहीं होगा यूपी सरकार को शराब से लगभग 32 हजार करोड़ का फायदा होता है। जिहाज सरकार ऐसे में कोई भी कदम नही लेना चाहेगी जिससे सरकारी खजाने में कोई कमी आए।
यूपी के कई जगहों में शराब बंदी को लेकर बवाल हो रहे है लोग सड़को पर उतर आये है अब देखना ये होगा कि क्या यूपी सरकार शराब बंदी को लेकर जनता को कोई राहत देगी ?

Be the first to comment

Leave a Reply