रायबरेली (संदीप मौर्या ) बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सोनिया रस्तोगी ने घर-घर जाकर वोट मांगा। अपने चुनावी भ्रमण कार्यक्रम में श्रीमती रस्तोगी ने कहा बीजेपी विकास के लिए वोट मांगती है, नगर में मुख्य सड़कों पर आवागमन बाधित हा¢ गया है, पिछले कई वर्षों से नगरवासियों को लूटने वालों को मुंह से विकास की बातें अच्छी नहीं लगती है। रायबरेली में परिवर्तन की लहर है लोग शिक्षित प्रत्याशी को नगर की बागड़ोर देना चाहते हैं। मैं जन सेवा की भावना लेकर चुनाव लड़ रही हूं, सभी का रपूर सहयोग मिल रहा है। सबका साथ, सबका विकास क¢ नार¢ को सार्थक करते हुए शहर को खूबसूरत बनाना पहली प्राथमिकता है। नगर पालिका क्षेत्र का कोई की काम यहां के निवासियों की राय मशविरा के बिना नहीं किया जाएगा। सभी पटलों में जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय की जाएगी। भ्रमण कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आरबी सिंह, जितेंद्र , विनय शुक्ला, ओमप्रकाश पाल, सुभाष झा अंजलि विश्वकर्मा, अरविंद श्रीवास्तव आदि लोग थे .