
केरल विधानसभा में केंद्र के बीफ बैन नोटिफिकेशन के खिलाफ गुरुवार को विशेष सत्र बुलाया गया था। उसी दिन गृहमंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान भी सामने आया। ‘द हिंदू’ अखबार को दिए गए एक इंटरव्यू में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वो या उनकी पार्टी किसी को बीफ खाने से मना नहीं कर रही।
एक सवल के जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा कि हम समझते हैं कि देश में सांस्कृतिक विविधताएं हैं। हम किसी को कुछ खाने से रोक नहीं रहे हैं, न ही हम यह तय कर रहे हैं कि किसे क्या खाना चाहिए। आपको पढ़ना चाहिए कि केरल हाईकोर्ट ने केंद्र के नोटिफिकेशन पर क्या कहा है। यहां लोगों को पसंद का खाना खाने पर कोई रोक नहीं है। केरल हाई कोर्ट के आदेश के बाद नोटिफिकेशन पर शक की कोई गुंजाइश नहीं है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.