बीफ बैन पर बयान देकर फंसे MakeMyTrip के को-फाउंडर कियूर जोश, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottMakeMyTrip

पशु बाजार से वध के लिए पशुओं की खरीद फरोख्त को प्रतिबंधित करने के केन्द्र के फैसले के विरोध के केरल के एक कथित कांग्रेस नेता द्वारा हाल ही में बीफ पार्टी दी गई थी। इस मुद्दे पर MakeMyTrip के को-फाउंडर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर कियूर जोशी के बयान सामने आने के बाद ट्विटर पर #BoycottMakeMyTrip ट्रेंड करने लगा। कियूर ने अपने ट्विटर हैंडल से इस मामले पर अपनी राय देते हुए कुछ ऐसा कह दिए जो लोगों को पसंद नहीं आया और थोड़े ही समय में ट्विटर पर #BoycottMakeMyTrip ट्रेंड करने लगा।

दरअसल, कियूर ने ट्विटर पर @keyurjoshi_ नाम के अकाउंट से जोशी ने सरकार के फैसले पर अपनी निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा “#beefban हिंदू धर्म भोजन की पसंद को तय करता है, तो मैं एक हिंदू नहीं हूं, @narendramodi @BJP4India ये तय नहीं कर सकते कि हम क्या खाएंगे” इसके बाद उन्होंने एक और ट्विट करते हुए कहा “#beefban मैं @narendramodi का स्ट्रॉन्ग सपोर्टर हूं, लेकिन आज से मैं भारत में फूड की फ्रीडम के लिए सिर्फ बीफ खाउंगा”।

read more- BGR HINDI

Be the first to comment

Leave a Reply