कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में टॉप हिजबुल कमांडर सबजार अहमद भट को मार गिराया है। सबजार अहमद हिजबुल कमांडर बुरहान वानी का साथी था। त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है।
#SabzarAhmadBhat, the successor of slain Hizbul commander #BurhanWani, among two militants killed in #TralEncounter.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 27, 2017
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के कुछ शीर्ष आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कश्मीर से 36 किलोमीटर दूर त्राल के सोइमोह गांव की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बलों ने उस घर को बंद कर दिया जहां पर आतंकवादी छुपे हुये थे, आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी।
सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें टॉप हिजबुल कमांडर सबजार अहमद भट को मार गिराया। इससे पहले रामपुर सेक्टर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 6 आतंकियों को ढेर कर दिया।
read more- Live Hindustan
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.