चलिए थोड़ी Maths करते हैं. किसी कार की टंकी की लिमिट अगर 42 लीटर है, तो उसमें कितना पेट्रोल आएगा?
42 या उससे कम.
अच्छा अगर उस गाड़ी में पहले से थोड़ा पेट्रोल भरा हो, तो कितना पेट्रोल आएगा?
46 लीटर!
ये जवाब जितना भी ग़लत लगे, बेंगलुरु के एक आदमी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. उसने अपनी 42 लाइट Capacity की Swift में पेट्रोल भरवाया, तो 46 लीटर पेट्रोल भर दिया गया.
अपनी गाड़ी की इस क्षमता का उसे अंदाज़ा तब हुआ, जब उसने बिल देखा.
इस फेसबुक पोस्ट में बेंगलुरु के एक आदमी ने आपने साथ हुए वाकये का ज़िक्र किया है कि कैसे पेट्रोल पंप वाले ने उसे बेवक़ूफ़ बनाने की कोशिश की. अकसर हम भी ऐसा ही करते हैं, पेट्रोल भरवा तो देते हैं, पर ध्यान नहीं देते कि पैसे कितने के चार्ज किये हैं. ये चालाकी करने वाला पेट्रोल पम्प था बेंगलुरु के DRDO टाउनशिप के पास हिंदुस्तान पेट्रोलियम.
इनकी कहानी से सबक लो और अगली बार से ध्यान रखना.
read more- gazabpost
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.