बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम पर पहुंचे मुख्यमंत्री

देहरादून। (विष्णु तिवारी ) लेडीज ऑर्गनाइजेशन फिक्की फ्लो ने आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य से एक कार रैली का आयोजन किया। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित फिक्की के कार रैली को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और दून निवासी और टाइगर जिंदा है के निर्माता अली अब्बास जाफर भी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में लेडीज ऑर्गनाइजेशन फिक्की की महिला सदस्यों ने कार रैली में प्रतिभाग किया।

 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार रैली को फ्लैग ऑफ करने के बाद कहा कि फिक्की फ्लो से उन्होंने अनुरोध किया था कि वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम से जुड़े उन्होंने मेरे अनुरोध को स्वीकार किया उसका प्रभाव दिख रहा है 6 वर्ष की अवस्था में जो लिंगानुपात गड़बड़ा रहा था उसमें अब सुधार दिख रहा है