लंदन 26 जुलाई (रायटर) ब्रिटेन की सरकार आज यह घोषणा कर सकती है कि 2040 से देश में पेट्राेल और डीजल कारों (जीवाश्म ईंधन से चलने वाली कारें) पर पूरी तरह प्रतिबंध लग जायेगा। द टाइम्स समाचार पत्र में कल छपी खबर के मुताबिक वायु प्रदूषण को साफ करने की योजना के तहत ब्रिटेन में 2040 के बाद सिर्फ बिजली से चलने वाली कारों को ही बेचने की अनुमति होगी। इस से पहले फ्रांस भी इस माह इस तरह का फैसला कर चुका है ।
read more- UNI