
अंडरवर्ल्ड डॉन और बंबई धमाकों के मामले में दोषी अबू सलेम के खिलाफ दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार (15 जून) को अबू सलेम गैंग के शॉर्प शूटर जान उस्मान को धर दबोचा है। दिल्ली पुलिस की पूर्वी दिल्ली की शाखा के स्पेशल स्टाफ ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है और अबू सलेम गैंग के इस शॉर्प शूटर को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस इस शख्स से पूछताछ कर रही है। बता दें कि अबू सलेम पर आज (15 जून) हिन्दुस्तान के कानून का दोहरा डंडा पड़ा है, आज ही 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में विशेष टाडा कोर्ट ने गैंगस्टर अबू सलेम को दोषी करार दिया है।
Delhi: Special Staff of Delhi Police’s East District arrested Jaan Usman, a sharp shooter of Abu Salem’s gang pic.twitter.com/wL315jO8Nl
— ANI (@ANI_news) June 16, 2017
read more- jansatta
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.