हिंदू युवा वाहिनी के नाम पर गुंडागर्दी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने वाहिनी के नए प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री की नियुक्ति के साथ ही उन्हें संगठन के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों और निष्कासित होने के बाद भी संगठन के नाम का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
संगठन के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राकेश राय और महामंत्री पीके मल्ल ने सोमवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में यह बात कही। पीके मल्ल ने कहा, जो लोग अनुशासनहीनता व संगठन विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित किए जा चुके हैं वे अब भगवा गमछा लगाकर स्वयं को पार्टी का पदाधिकारी बताकर भ्रम फैला रहे हैं।
सड़क पर होर्डिंग-बैनर लगाकर खुद को संगठन का पदाधिकारी बताकर गुमराह किया जा रहा है। कुछ लोग तो पार्टी के सदस्य रहे ही नहीं, जबकि कुछ को बाहर कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि बीते दिनों एक न्यूज चैनल की चर्चा में मेरठ के नीरज शर्मा को हिंदू युवा वाहिनी के नाम पर देखा गया जो पार्टी से निष्कासित हो चुकेहैं। ऐसे ही कुछ लोग आपराधिक गतिविधियां कर वाहिनी को बदनाम कर रहे हैं।
read more- Amar Ujala
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.