भाजपा के दो राज्यों में ड्रेस कोड लागू, असम के बाद अब झारखंड में आदेश

रांची:झारखंड सरकार अपने अधिकारी और कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू करने की योजना बना रही है। राज्य सरकार ने सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक जुलाई से फॉर्मल ड्रेस कोड लागू कर दिया है। इसके तहत सरकारी बाबू जींस टी शर्ट या स्पोर्ट्स शूज और महिला कर्मचारी जींस नहीं पहन सकती हैं। सरकारी कर्मचारियों के लिए फॉर्मल ड्रेस पहनकर दफ्तर आना होगा।
हाईकोर्ट ने पहनावे पर की थी टिप्पणी
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों यह नोटिस किया गया कि सचिवालय की बैठकों में लोग तरह-तरह की ड्रेस में आ जाते हैं, कोई जींस-टी शर्ट में नजर आता है, तो कोई स्पोर्ट्स शूज पहन कर ही दफ्तार आ जाता है। मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने इस पर भी ध्यान दिलाया था, वहीं उच्च न्यायालय ने भी पिछले दिनों राज्य के अफसरों के पहनावे पर टिप्पणी की थी और कोर्ट में जींस- टी शर्ट पहन कर आने पर आपत्ति दर्ज की थी और महाधिवक्ता की ओर से राज्य सरकार को इसकी जानकारी भी दी गई।

 

read more- patrika

Be the first to comment

Leave a Reply