भाजपा व‍िधायक पर सरकारी फंड में घोटाले का आरोप, योगी आद‍ित्‍य नाथ सरकार ने की एफआईआर

उत्तर प्रदेश के एक बीजेपी विधायक पर सरकारी फंड में गड़बड़ी करने का आरोप लगा है। बीजेपी एमएलए अनुराग सिंह पर ओ पी चौधरी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में गरीब बच्चों के फीस के लिए आए फंड में गबन करने का आरोप लगा है। इस मामले में उत्तर प्रदेश विजिलेंस विभाग ने अनुराग सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, और धारा 120-B के तहत मुकदमा दर्ज किया है। लखनऊ के पीजीआई पुलिस स्टेशन में विजिलेंस विभाग के इंस्पेक्टर डीएस राठौर ने ये केस दर्ज करवाया है। अनुराग सिंह इस अस्पताल के चेयरमैन हैं। अनुराग सिंह का दावा है कि ये मामला 2009 का है जब वो अस्पताल के वाइस चेयरमैन थे, जबकि अस्पताल के एक्जिक्यूटिव पावर चेयरमैन के पास थे। उस वक्त अस्पताल के चेयरमैन ओपी चौधरी थे। अनुराग सिंह का कहना है कि 2011 में ओपी चौधरी के निधन के बाद वो इस अस्पताल के चेयरमैन बने। पीजीआई पुलिस स्टेशन के ऑफिसर ब्रजेश राय ने बताया कि ये मामला अस्पताल के डेंटल कॉलेज में पैसे के हेर फेर का है। हालांकि उन्होंने इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया लेकिन इतना जरूर कहा कि केस में कॉलेज के अकाउंटेंट पंकज कुमार और रिटायर्ड क्लर्क सुधीर शर्मा का भी नाम है।

 

Read More- Jansatta