
नई दिल्ली (19 जून): पटना नगर निगम में मेयर पद पर हुए चुनाव में एनडीए समर्थित उम्मीदवार सीता शाहू ने विजय हासिल की है। मुख्य मुकाबला बीजेपी की सीता साहू और महागठबंधन गुट की रजनी देवी के बीच था। पटना के वार्ड 58 की पार्षद सीता साहू पटना की पहली महिला मेयर चुनी गई हैं। सीता साहू की टक्कर वार्ड 22सी की पार्षद रजनी राय से थी।
संभवत: पहली बार राजनीतिक दल सीधे तौर पर मेयर के चुनाव में अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में लगातार जुटे थे और इस बार महागंठबधन को मात दते हुए एनडीए समर्थित उम्मीदवार सीता साहू ने जीत दर्ज की है।
पटना कलेक्ट्रेट में वोटिंग के दौरान सभी 75 पार्षद मौजूद थे। वोटिंग के बाद 38 वोट सीता साहू को जबकि रजनी राय को 35 वोट मिले। 2 वोट अवैध घोषित हो गए।
read more- NEWS24
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.