नयी दिल्ली. भारतीय एवं विश्व इतिहास में 01 जुलाई की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं ..
1781 – मैसूर के सुल्तान हैदर अली और अंग्रेज सेना के बीच पोर्टो नाेवो (अब परांगीपेट्टई) का युद्ध।
1852 – सिंध में पहला डाक टिकट जारी किया गया।
1862 – कलकत्ता उच्च न्यायालय का उद्घाटन हुआ।
1878 – कनाडा यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन में शामिल हुआ।
1879 – भारत में पोस्टकार्ड की शुरुआत हुई।
1921 – कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की स्थापना ।
1938- मशहूर बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया का जन्म ।
1941 – पत्रकार एवं पूर्व सांसद सी वाई चिंतामणि का निधन।
1955 – इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण करके इसे ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया’ नाम दिया गया।
1962 – पश्चिम बंगाल के प्रथम मुख्यमंत्री एवं आधुनिक बंगाल के निर्माता विधान चंद्र राय का निधन।
1964 – भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की स्थापना।
1968 – 62 देशों ने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर किए ।
1975 – तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राष्ट्रीय विकास के लिए 20 सूत्रीय कार्यक्रमों की घोषणा की।
1979 – इलेक्ट्राॅनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी सोनी ने ‘वाकमैन’ बाजार में।
1997 – कोलकाता में ‘साइंस सिटी’की स्थापना।
यह भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे बड़ा विज्ञान केंद्र है।
read more- UNI