नयी दिल्ली- भारतीय एवं विश्व इतिहास में 02 जुलाई की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं ..
1698 – थॉमस सावेरी ने भाप इंजन का पेटेंट कराया।
1757 – मोहम्मद बेग ने नवाब सिराजुद्दौला का कत्ल किया।
1897 – इतालवी वैज्ञानिक गुगलेल्मो मारकोनी को लंदन में रेडियो का पेटेंट मिला।
1916 – भारतीय प्राणी विज्ञान सर्वेक्षण विभाग की स्थापना।
1940 – क्रांतिकारी नेता सुभाष चंद्र बोस को गिरफ्तार कर कलकत्ता भेजा गया।
1972 – प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो ने शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए।
1983 – मद्रास के निकट कलपक्कम में परमाणु संयंत्र की पहली ईकाई ने काम करना प्रारंभ किया।
2002 – स्टीव फोसेट गुब्बारे के जरिए दुनिया का भ्रमण करने वाले पहले व्यक्ति बने।
2010- कांगो में टैंकर ट्रक विस्फोट में 230 लोगों की मौत 2015- फिलीपींस में यात्रियों से भरी नौका डूबने से 62 लोगों की मौत
read more- UNI