भारतीय एवं विश्व इतिहास में 14 जून की प्रमुख घटनाएं

नयी दिल्ली, 14 जून – भारत एवं विश्व इतिहास में 14 जून की प्रमुख घटनायें इस प्रकार है –

1634 – रूस और पोलैंड ने पोलियानोव शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए।
1658 – ड्यून्स की लडाई में ब्रिटिश और फ्रांसीसी सेनाओं ने स्पेन को हराया।
1775 – अमेरिकी सेना की स्थापना ।
1777 – अमेरिका के राष्ट्रीय ध्वज में सितारों और स्ट्राइप्स को अंगीकार किया गया।
1880- वैज्ञानिक सतीश चंद्र दासगुप्ता का जन्म ।
1900 – हवाई क्षेत्र अमरीकी राष्ट्र का हिस्सा बना।
1905 – प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकार हीराभाई बारोडकर का जन्म।
1907 – नॉर्वे में महिलाओं को मतदान करने का अधिकार मिला।
1917 – इंग्लैंड पर जर्मनी का पहला हवाई हमला,पूर्वी लंदन में सौ से ज्यादा लोगों की मौत।
1934 -आस्ट्रिया की राजधानी वियना में हिटलर और बेनिटो मुसोलिनी की मुलाकात।
1940 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी की सेना ने फ्रांस की राजधानी पेरिस पर कब्जा किया।
1947– कांग्रेस कार्य समिति ने भारत विभाजन के लिए माउंटबेटन योजना की प्रस्ताव स्वीकृति को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के समक्ष रखा।
1949 – वियतनाम का गठन ।
1958– डॉ सी.वी. रमन को क्रेमलिन में लेनिन शांति पुरस्कार प्रदान किया गया।
1962 – फ्रांस की राजधानी पेरिस में यूरोपीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की स्थापना की गई जिसका नाम बाद में बदल कर यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी कर दिया गया ।
2012-विशाखापत्तनम में इस्पात संयंत्र में विस्फोट से 11 लोगों की मौत और 16 घायल ।
2013– श्री हसन रुहानी ईरान के राष्ट्रपति निर्वाचित।

 

read more- Univarta

Be the first to comment

Leave a Reply