उक्त अभिव्यक्ति विभिन्न कार्यो के लोकार्पण / शिलन्यास एवं भारतीय प्राद्यौगिकी संस्थान कानपुर से हुए समझौते के अवसर पर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने एच० बी० टी ० यू० पश्चिमी परिसर नवाब गंज कानपुर में आयोजित कार्य्रकम में व्यक्त किये | उन्होंने 1००० क्षमता के बहुदेशयी भवन , लैक्चर हाल काम्प्लैक्स , सभागार , उद्रभवन केंद्र , दिव्यांगजनों हेतु विभिन्न निर्माण कार्य , शुद्ध पेयजल आपूर्ति सयंत्र एवं पश्चमी आवाधित विद्युत आपूर्ति उप केंद्र का शिलन्यास तथा व्यायाम शाला ,320 सीटेड छात्रा वास , डायनिंग हाल , स्पोर्ट काम्प्लैक्स , वाई फाई सुविधा एवं वाहन पार्किंग के लोकार्पण / शिलन्यास करते हुए कहा कि किसानों की आय को दूना करने के लिए प्रधानमंत्री जी चाहते है की हर खेत का मृदा परीक्षण हो ताकि किसान अपनी जमीन के स्वास्थ्य के संबंध में जान सकें कि उनके खेत में कोन सी खाद पड़नी है की नहीं |
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 60 हजार से ऊपर ग्राम पंचायते है अत:किसानों को तकनीकी लाभ पहुंचाने के लिये स्कूलों की लैब ही उपयुक्त होगी क्योंकि एक लैब निर्माण में कम से कम एक लाख रूपये का खर्च आता है | विश्व विद्यालय की गौरव शाली परम्परा रही हैं और वह देश – दुनिया में विशेष महत्व रखता है | जब दुनिया में तकनीकी शिक्षा की रैंक होती है तो हमे महसूस होता है कि इस क्षेत्र में और तेजी कार्य होना चाहिए और हमे प्रत्यन करना है की हम अपने देश को दुनिया में अग्रिम पंत में रखना हैं | प्रदेश की 22 करोड़ जनता के हितो के लिए वर्तमान सरकार कदम उठा रही है |
मुख्यमंत्री ने छुट्टा पशुओ पर बोलते हुए कहा कि गांव के लोग कहते है की उनकी क्षति होती हैं इसको रोका जाये इस पर उन्होंने कहा कि गौ के लिए गौ शालो का निर्माण करा दिया जायेगा लेकिन लोगों को भी आगे आकर इस कार्य में सहयोग करना होगा | उन्होंने सफाई व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि कूड़ा का उपयोग भी किया जा सकता है उससे कम्पोस्ट खाद भी बनाई जा सकती है बायो फ्यूल भी बन सकता है , इस कार्य में तकनीकी विश्व विद्यालयों को आगे आकर सस्ती तकनीकी जनता को उपलब्ध करानी होगी | उन्होंने महा भारत पर जिक्र करते हुए कहा कि धर्म अर्थ , काम , मोक्ष में हर चीज आ जाती है और जो इसमें नहीं आती है वह कही नहीं मिलती | एच ० बी ० टी ० यू ० अगले चार वर्षो के बाद शताब्दी वर्ष मनायेगी अत : इस अवधि में 500 वर्ष आगे के लिए योजनाए भी बना ली जाये , उसके बाद कार्य्रकम में रष्ट्रपति प्रधानमंत्री , उप राष्ट्रपति को बुलाया जाये तो उचित होगा |
इस अवसर पर प्रावधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन , मंत्री सत्यदेव पचौरी , मंत्री सतीश महाना , विधायिका नीलिमा कटियार , सांसद देवेंद्र सिंह भोले , मेयर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय , कुलपति प्रो० विनय कुमार पाठक , कुल सचिव प्रो० करुणाकर सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये तथा संस्थान की ओर से उन्हें सम्मानित भी किया गया |