नई दिल्ली: भारत और चीन सीमा पर तनातनी के बीच सोमवार से चेन्नई के पास बंगाल की खाड़ी में भारत, अमेरिका और जापान की नौसेना संयुक्त अभ्यास करने जा रही है। हर साल होने वाले मालाबार अभ्यास में विमानवाहक पोत, लड़ाकू विमान, पनडुब्बी और जंगी जहाज भी हिस्सा लेंगे।
बता दें कि, ये अभियान 1992 से शुरू हुआ और तब ही से बिना रोके-टोके ये अभियान जारी है। यह अभियान कभी अमेरीका तो कभी भारत तो कभी जापान में होता है। इस अभ्यास का मकसद तीनों सेनाओं के बीच ऑपरेशन के दौरान बेहतर तालमेल और विश्वास बहाली है। ये अभ्यास आने वाले वाले दस दिनों तक चलेगा जिसमें समंदर में ताकत के साथ तकनीक दिखेगी।
read more- NV