भारत और तुर्की के बीच निवेश की अपार संभावनाएं: मोदी

NEW DELHI, MAY 1 (UNI):-President of Republic of Turkey Recep Tayyip Erdogan being seen off by President Pranab Mukherjee and Prime Minister Narendra Modi after ceremonial reception at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on Monday. UNI PHOTO-10U

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बुनियादी ढांचा, ऊर्जा और पर्यटन के क्षेत्र में निवेश करने के लिए तुर्की की कंपनियों को आमंत्रित करते हुए आज कहा कि भारत में कभी भी निवेश का माहौल उतना बढ़िया नहीं था जितना आज है। तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन के साथ भारत-तुर्की कारोबार समिट को संबोधित करते हुए श्री माेदी ने कहा कि भारत ने 2022 तक पांच लाख मकानों के निर्माण का लक्ष्य रखा है। पचास शहरों में मेट्रो रेल परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं तथा अगले कुछ वर्षों में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़ा कर 175 गीगावाट करने का लक्ष्य है।

 

read more- UNI

Be the first to comment

Leave a Reply