भारत और श्रीलंका के बीच शिखर बैठक, आर्थिक परियोजनाओं पर सहयोग का किया करार

नई दिल्ली  (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया, इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी बढ़ाने के लिये एक करार पर हस्ताक्षर किये गये। प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री के साथ तमिल मछुआरों के मुद्दे पर भी चर्चा की और आग्रह किया कि श्रीलंका की नौसेना तमिलनाडु के मछुआरों के विरुद्ध बल प्रयोग से परहेज करे। प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद हाउस में इस बैठक के बाद ट्वीट किया कि उन्होंने  विक्रमसिंघे के साथ भारत श्रीलंका संबंधों को मज़बूत करने के उपायों पर व्यापक विचार-विमर्श किया जिससे दोनों देशों के नागरिकों को लाभ हो।

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply