नई दिल्ली: भारत और चीन बॉर्डर पर पिछले कुछ समय से तनातनी का माहौल है, हालांकि दोनों ओर से अभी तक गोली नहीं चली है. चीनी मीडिया लगातार भ्रम फैलाकर भारत को उकसा रहा है. वहां की सेना भारत से सटे तिब्बत के इलाके में युद्धाभ्यास कर शक्ति प्रदर्शन भी कर रही है. वहीं भारत सरकार सब्र का सहारा लेकर चीन के मंसूबों पर पानी फेर रहा है. भारत सरकार इस मसलू को कूटनीतिक स्तर से निपटाने के प्रयास में जुटा है. इसी कड़ी में अमेरिका ने कहा है कि डोकलाम में सैन्य गतिरोध पर तनाव घटाने के लिये किसी तरह के बल प्रयोग के बजाय भारत एवं चीन को सीधी बातचीत करनी चाहिए. चीनी और भारतीय सैनिक तिब्बत के सुदूरवर्ती दक्षिणी हिस्से के डोकलाम में उस क्षेत्र में आमने सामने हैं जिस पर भारत का सहयोगी भूटान भी दावा करता है. विवादित क्षेत्र में भारतीय सैनिकों ने चीनी सेना को सड़क बनाने से रोका था.
read more- NDTV