भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ किये कई अहम् मुद्दे पर हुआ समझौता

नई दिल्ली: पीएम बनने के बाद पहली बार चार दिन के भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के साथ सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साझा प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 6 समझौते पर हस्ताक्षर हुए। इनमें आतंकवाद को खत्म करने के मुद्दे पर भी एग्रीमेंट किए गए है। प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के मजबूत दोस्त हैं, दोनों देशों की दोस्ती से दोनों देशों के नागरिकों का विकास होगा।

मोदी और टर्नबुल की द्विपक्षीय वार्ता में वैश्विक आतंकवाद का मुद्दा छाया रहा। दोनो राष्ट्राध्यक्षों ने आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ सहयोग समेत 6 एमओयू पर साइन किए। वार्ता के हुए प्रेस कॉफ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता पर जोर देते हुए कहा कि आतंकवाद और साइबर सुरक्षा जैसी चुनौतियों से लड़ने के लिए वैश्विक रणनीति और समाधान की आवश्यकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply