आगरा: हाल ही में हुए आगरा और मथुरा में नकाबपोश बदमाशों द्वारा दो सराफा व्यापारियों की हत्या और शोरूम लूट की घटना के बाद प्रशासन सख्ती में दिख रही है.अब आगरा में कोई भी युवा अपना चेहरा छुपा कर नहीं चल सकता. पिछली घटनाओं से सबक लेते हुए आगरा के डिवीजनल कमिश्नर के. राममोहन राव ने प्रशासन को ये निर्देश दिया है कि कोई भी 18 से 30 साल की आयु का युवक पब्लिकली अपना चेहरा कवर नहीं कर सकता है.
दरअसल, कमिश्नर राम मोहन राव ने मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान अफसरों को जिले में कानून व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर निर्देश दिये. निर्देश के मुताबिक, अगर काफी अधिक गर्मी भी होगी, तब भी किसी पुरुष को अपना चेहरा ढंकने या फिर उसे नकाब लगाना की इजाजत नहीं दी जाएगी
read more- InKhabar
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.