- समाजसेवा के साथ-साथ आध्यात्मिक संगठन है *”बाबाशिव-कांटीन्यू” फाउंडेशन*
- विगत 7 वर्षों से धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में तत्पर है यह संगठन
- अब हर आम जनमानस की सभी समस्याओं का समाधान करेगा “बाबाशिव-कांटीन्यू” फाउंडेशन
- जन्म कुंडली के समस्त दोषों का पूर्ण समाधान एवं जन्म कुंडली रचना, वैदिक विधि द्वारा समस्त जप और आध्यात्मिक अनुष्ठान, श्रीमद् भागवत कथा व श्री शिव महापुराण आदि कथाओं के भव्य आयोजन, नवग्रह जन्म पीड़ा, पित्रदोष, काल सर्पदोष शांति, मानसिक, आर्थिक, शारीरिक, समस्याओं का समाधान होगा “बाबाशिव-कांटीन्यू” फाउंडेशन द्वारा
- प्रकाण्ड वैदिक आचार्य करेंगे सभी समस्याओं का समाधान, “सावन मास” से उपरोक्त समस्याओं के समाधान हेतु सभी के लिये समर्पित होगा यह आध्यात्मिक संगठन “बाबाशिव-कांटीन्यू” फाउंडेशन
कानपुर महानगर। (FOURTH INDIA NEWS TEAM KANPUR) मानव जीवन में हर व्यक्ति को आज की भागम-भाग जिन्दगी में कुछ न कुछ समस्या जरूर है, फिर चाहें वो उसकी जिन्दगी में चल रहे ग्रहों के फेर की समस्या हो या अन-सुलझी पहेली बना उसका मानव जीवन!
कड़ी मेहनत और भारी भरकम दौड़-भाग करने के बाद भी किसी-किसी मनुष्य को जीवन में वो मुकाम नहीं मिल पाता जिसका वो हकीकत में हकदार होता है। ऐसे में कारण होता है उस मनुष्य की “जन्म कुंडली” के ग्रहों का वर्तमान समय में उसके अनुकूल न होना।
ऐसी सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिये भूत भावन भगवान “भोलेनाथ” के सबसे प्रिय महीने “सावन मास से आपके बीच होगा आध्यात्मिक संगठन “बाबाशिव-कांटीन्यू” फाउंडेशन।
“बाबाशिव-कांटीन्यू” फाउंडेशन के अध्यक्ष सर्वोत्तम तिवारी के अनुसार यह संगठन आध्यात्मिक संगठन है। पिछले 7 वर्षों से धार्मिक कार्यक्रमों के साथ आपके बीच आया यह संगठन अब प्रकाण्ड वैदिक आचार्यों द्वारा आम जनमानस की सभी समस्याओं का समाधान लेकर आ रहा है।
संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि “बाबाशिव-कांटीन्यू” फाउंडेशन द्वारा मनुष्य की जन्म कुंडली के सभी दोषों का पूर्ण समाधान एवं जन्म कुंडली रचना, नवग्रह जन्म पीड़ा, जन्म कुंडली दोष, काल सर्प दोष, पित्र दोष शांति, मानसिक, आर्थिक,शारीरिक समस्याओं का समाधान, सभी प्रकार के महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा व श्री शिव महापुराण आदि कथाओं के भव्य आयोजन, व अलौकिक महारुद्राभिषेक एवं सभी प्रकार के जप और आध्यात्मिक अनुष्ठान प्रकाण्ड वैदिक आचार्यों द्वारा “विशेष वैदिक विधि द्वारा” कराये जायेंगे।
*इच्छुक लोग संस्था के संपर्क सूत्र-* *09839457178/08182059170 और* *09935170067/09454781756*
*पर संपर्क कर सकते हैं।*
साथ ही यह भी बताया कि “बाबाशिव-कांटीन्यू” फाउंडेशन द्वारा प्रति वर्ष कराये जाने वाले वार्षिक “शिव महोत्सव” को संस्था द्वारा आगामी नवम्बर माह में कराया जाना है। इस बार “शिव महोत्सव 2017” में “विशाल रुद्र महायज्ञ” का आयोजन किया जायेगा।
*जिसमें पशुपतिनाथ धाम (काठमांडू) नेपाल से पधारे संस्था के प्रधान संरक्षक परम पूज्य सन्त स्वामी “श्री नेपाली बाबा जी महाराज” भी उपस्थित रहेंगे।*
संस्था के पदाधिकारियों की बैठक में आगामी “शिव महोत्सव 2017” की तिथि जल्द ही घोषित की जायेगी।
“बाबाशिव-कांटीन्यू” फाउंडेशन की सदस्यता लेने के लिये भी इच्छुक लोग संगठन के संपर्क सूत्र व संगठन के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
इस वार्ता के दौरान “बाबाशिव-कांटीन्यू” फाउंडेशन के अध्यक्ष सर्वोत्तम तिवारी, महामंत्री अविनाश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, नगर महासचिव संदीप गुप्ता (कक्का बजरंगी) कोषाध्यक्ष विपिन गुप्ता, मंत्री विशाल शुक्ला, अरविंद गुप्ता, विपिन शुक्ला, उपेन्द्र तिवारी उर्फ नीरज तिवारी, कुँवर सिंह, सचिव राहुल देव बाजपेई, रामजी गुप्ता, शुभम बाजपेई, संगठन के प्रमुख आचार्य पंडित हरिमोहन त्रिपाठी जी, पंडित ब्रज किशोर जी, संस्था के विधि सलाहकार अतुल शर्मा (एडवोकेट) अनीता श्रीवास्तव (एडवोकेट) सदस्य सौरभ तिवारी, मोहित दुबे, दीपक साहू, मुकेश कनौजिया, मोहित गिरि सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.