मंदसौर: कांग्रेस कार्यकर्ता था जान गंवाने वाला छठा शख्स, प्रदर्शन के बाद परिवार को मिला एक करोड़ रु मुआवजा

मध्यप्रदेश सरकार मंदसौर में हुए किसान प्रदर्शन के बाद हॉस्पिटल में जान गंवाने वाले घनश्याम धाकड़ (छठे शख्स) को भी एक करोड़ मुआवजा देने को तैयार हो गई है। लेकिन प्रशासन की यह रजामंदी घनश्याम के परिजनों द्वारा प्रदर्शन करने के बाद हुई। तीस साल का घनश्याम कांग्रेस कार्यकर्ता था। कथित तौर पर उसकी पुलिस द्वारा पिटाई की वजह से मौत हुई। पुलिस का कहना है कि घनश्याम उन लोगों में शामिल था जो कि सात जून को प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ कर रहे थे। पुलिस का आरोप है कि वह भी बाकी लोगों के साथ मिलकर नीमच वाली सड़क पर प्रदर्शन कर रहा था और सड़क की रैलिंग को तोड़ रहा था।

घनश्याम के पिता ने बताया कि गुरुवार की रात को उनके पास पुलिस का फोन आया था। पुलिस ने उन्हें बताया कि घनश्याम के चोट लगी है और उसको इंदौर के एम वाई हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है। पिता का आरोप है कि उसके बेटे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।

 

read more- jansatta

Be the first to comment

Leave a Reply