मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में 5 किसानों की मौत के बाद से ही हिंसा और तनाव की चपेट में है. इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पुलिस गोलीबारी में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने मंदसौर के लिए रवाना हो चुके हैं.
Delhi: Congress vice president Rahul Gandhi leaves for Madhya Pradesh’s #Mandsaur to meet family of those killed during farmers’ agitation. pic.twitter.com/mNbWgBC1Sl
— ANI (@ANI_news) June 8, 2017
मंदसौर के एसपी-कलक्टर का ट्रांसफर
राज्य में गुस्साएं प्रदर्शनकारियों ने मंदसौर, देवास, नीमच, धार और इंदौर सहित कई हिस्सों में लूटपाट, आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव किया. वहीं हालात काबू में ना होता देख मंदसौर के एसपी और कलक्टर का ट्रांसफर कर दिया गया है. अब ओपी श्रीवास्तव नए कलक्टर, जबकि मनोज सिंह एसपी होंगे.
उदयपुर के रास्ते मध्य प्रदेश जाएंगे राहुल
इससे पहले खबर आई थी कि कांग्रेस उपाध्यक्ष बुधवार को ही पीड़ित परिवारों से मिलने मंदसौर जाने वाले थे, लेकिन प्रशासन ने उनके हेलीकॉप्टर को लैंडिंग की इजाजत देने से इनकार कर दिया था. हालांकि राहुल को अब भी प्रशासन की तरफ से लैंडिंग की इजाजत नहीं मिली है. ऐसे में राहुल उदयपुर के रास्ते मध्य प्रदेश में प्रवेश करेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी गुरुवार सुबह 9 बजे के करीब फायरिंग में मारे गए किसानों के घरवालों से मिलेंगे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस सांसद कमलनाथ और मोहन प्रकाश के अलावा जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव भी होंगे.
read more- aajtak
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.