पिछले काफी दिनों से मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसान आंदोलन से बिगड़े माहौल के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंच गए हैं. पुलिसिया गोलीबारी में मंदसौर में 6 किसानों की मौत हो गई थी, जिसके बाद आंदोलन ने हिंसात्मक रुप लिया था. शिवराज सिंह मृतक किसानों के परिवार से मिलेंगे. इससे पहले मंगलवार को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मंदसौर गए थे, लेकिन उन्हें वहां गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके अलावा कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बुधवार को भोपाल पहुंचेंगे. सिंधिया वहां पर 72 घंटे के लिए सत्याग्रह करेंगे.
3 किसान कर चुके हैं खुदकुशी
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में अभी तक 3 किसानों ने खुदकुशी कर ली है. तीनों किसानों ने 24 घंटे के अंतराल के अंदर ही खुदकुशी की थी. इन किसानों में म.प्र. के विदिशा के शम्साबाद में हरि सिंह जाटव ने खुदकुशी कर ली है. वहीं होशंगाबाद जिले के सियोनी मालवा गांव में कर्ज में दबे एक किसान ने खुदकुशी कर ली थी. किसान का नाम माखनलाल बताया जा रहा है.
read more- aajtak
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.