मंदसौर. मध्य प्रदेश में किसानों का प्रदर्शन हिंसक रूप लेता जा रहा है. मंदसौर में पुलिस फायरिंग में एक किसान की मौत हो गई. चार किसानों को गोली लगी है जिसमें एक की मौत हो गई. कर्ज माफी और सब्जी-फलों के दाम बढ़ाए जाने को लेकर किसानों का आंदोलन 1 जून से चल रहा है.
फायरिंग में कन्हैया लाल की मौत हो गई. तीन किसान घायल हुए हैं जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में किसानों का आंदोलन हिंसक रूप लेता जा रहा है. किसान विरोध प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ को अंजाम दे रहे हैं. आज इसने गंभीर रूप ले लिया जिसके बाद पुलिस ने इन पर गोली चला दी.
चार जून को खबर आई थी कि मध्य प्रदेश में किसानों ने विभिन्न मांगों को पूरा करने का राज्य सरकार से आश्वासन मिलने के बाद अपना आंदोलन आज वापस ले लिया. आंदोलन वापस लिए जाने से पहले सीहोर और रतलाम जिलों सहित कई स्थानों में आज भी हिंसक घटनाएं हुईं, जिनमें आंदोलनकारियों के पथराव से 11 पुलिसकर्मी एवं एक तहसीलदार घायल हो गए.
read more- India
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.