इंफाल। मणिपुर,13 नवंबर 2021 ,मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में आज नक्सलियों ने असम राइफल्स यूनिट के काफिले पर घात लगाकर कायरतापूर्ण हमला किया, जिसमें यूनिट के एक कर्नल सहित पांच सेना के जवान शहीद हो गए। इस हमले में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी के परिवार के दो सदस्य भी नहीं बचे । इस हमले में कमांडिंग ऑफिसर,उनकी पत्नी, आठ वर्षीय एक बेटे, सहित 7 लोग मारे गए है ।सूत्रों के अनुसार जब काफिले पर हमला हुआ उस वक्त कमांडिंग ऑफिस के साथ उनका परिवार भी था। सेना की टुकड़ी पर घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अचानक हमला किया। इस हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिस समेत उनकी पत्नी और बच्चे की मौत हुई है। बताते है कि कुछ जवानों घायल भी हुए है। सेना ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। अभी तक किसी भी नक्सली संगठन या अन्य संघठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हमले की जगह राजधानी इंफाल से 130 किमी उत्तर में है।
मुख्यमंत्री (मणिपुर) एन. बीरेन सिंह ने हमले कि निंदा की और ट्वीट किया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने आज शहीद हुए जवानों और उनके परिजनों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया: “मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं उन सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि देता हूं जो आज शहीद हुए हैं। उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।गृह मंत्री अमित शाह , “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पी. सी. नायर, पश्चिम बंगाल मुख्य मंत्री ममता बनर्जी और कई अन्य कई विशिष्ट लोगों ने हमले की कड़ी निंदा की है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.