नयी दिल्ली,15 जनवरी 2023 ,दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर एमसीडी चुनाव से ठीक पहले मोहल्ला क्लीनिक की पूरी व्यवस्था को ठप करने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया है,दिल्ली के मुख्या मंत्री ने ट्वीट किया कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों को MCD चुनाव के पहले ठप करने वालों और उन्हें ऐसा करने का आदेश देने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई हो। ये देशद्रोह है ,“services” का दुरुपयोग करके अधिकारियों को धमकी देकर उनसे जन विरोधी काम करवाए जा रहे हैं।
वही उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर जानकारी दी कि एलजी साहब से से अनुरोध किया है कि MCD चुनाव से ठीक दो महीने पहले मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर्स की सैलरी और सभी टेस्ट रोकने वाले अधिकारियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करें, नहीं तो लोग कहेंगे कि अधिकारी आप के इशारे पर ही चुनाव से ठीक पहले यह षड्यंत्र रच रहे थे ।@फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.