
पुणे – लग्जरी यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने आज भारतीय बाजार में दो नये लग्जरी परर्फोमेंस स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) पेश करने की घोषणा की जिसकी पुणे में एक्स शोरूम कीमत 2.17 करोड़ रुपये तक है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि नयी मर्सिडीज एएमजी जी 63 ‘एडिशन 463’और नयी स्पोर्ट मर्सिडीज एएमजी जीएलएस 63 लॉन्च की गईं है। एडिशन 463 की कीमत 2.17 करोड़ रुपये और एएमजी जीएलएस 63 की कीमत 1.58 करोड़ रुपये है। एएमजी जीएलएस 63 मात्र 4.6 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
एयरमैटिक एयर सस्पेंशन और स्वचालित लेवल कंट्रोल से युक्त एएमजी राइड कंट्रोल सस्पेंशन पर आधारित है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनाल्ड फोगर ने कहा कि अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस इन लग्जरी एसयूवी में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है और एएमजी पोर्टफोलियो जबरदस्त कामयाबी का गवाह है।
read more- Univarta
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.