महिला ने दहेज उत्पीडन का लगाया आरोप

रायबरेली। लालगंज निवासी सुशील कुमार ने खीरो थाने मे प्रार्थना पत्र देकर खीरों थाना क्षेत्र के गाँव रायगढ़ निवासीअपनी पुत्री के पति , सास , व ननद पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है । खीरों पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घायल विवाहितता का चिकित्त्सीय परीक्षण कराया है ।

आलम पुर रोड लालगंज निवासी सुशील मिश्र ने खीरों थाने मे दिये गये प्रार्थना पत्र मे बताया की 24 मई 2014 को मैंने अपनी पुत्री भावना मिश्रा की शादी खीरों थाना क्षेत्र के रायगढ़ गाँव निवासी देवेश मिश्रा उर्फ छोटू के साथ किया तथा । शादी के बाद से ही भावना मिश्रा के पति देवेश मिश्रा , सास कुसुमलत्ता व ननद नीना व बीना दहेज के रूप मे बुलेट मोटर साइकिल , नकद दो लाख रुपये व अन्य सामान को लेकर प्रताड़ित करते रहे । इस दौरान बीती 05 नवंबर की रात सभी ने मिलकर मेरी पुत्री को जमकर मारापीटा । जिसके बाद 07 नवंबर की रात उपरोक्त लोगो ने मिलकर मेरी पुत्री की हत्या करने का प्रयास किया । मेरी पुत्री ने जान बचाकर पहले यू पी 100 नंबर पर व बाद मे मुझे फोन किया । थानाध्यक्ष खीरों संजय सिंह ने बताया त्तहारीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घायल महिला का चिकित्सीय परीक्षण सीएचसी मेन कराया गया है । कार्यवाही की जा रही है ।