मायावती का राज्यसभा से इस्तीफा मंजूर

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती का राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा आज मंजूर कर लिया गया।

राज्यसभा सचिवालय सूत्रों ने यहां बताया कि मायावती ने एक पंक्ति का त्यागपत्र भेजा था, जिसे राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने मंजूर कर लिया।

मायावती ने पिछले सोमवार को राज्यसभा में अपने इस्तीफे की घोषणा की थी और बाद में तीन पृष्ठ का त्यागपत्र उन्होंने राज्यसभा सचिवालय को सौंपा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि दलितों पर अत्याचार के मुद्दे को वह सदन में उठाना चाहती थीं लेकिन इसके लिए उन्हें पर्याप्त समय नहीं दिया गया।

उपसभापति पी जे कुरियन ने कल सदन में मायावती से अपना इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध किया था और कहा था कि सदन के सदस्य उनका इस्तीफा नहीं चाहते हैं।

 

read more- samacharjagat