नई दिल्ली. बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद अगले एक साथ लिए एक नई रणनीति तैयार की है। यह रणनीति दिल्ली में मंगलवार को हुई बैठक में तैयार की गई है। कई घंटों चली बैठक में 18 सितंबर 2017 से 18 जून 2018 तक यूपी दौरे का कार्यक्रम बनाया गया है। अगले एक साल तक हर महीने की 18 तारीख को यूपी को दौरा होगा और मायावती खुद नेताओं से बात करेगी।
18 तारीख को राज्यसभा से दिया था इस्तीफा
-सितंबर से इस अभियान की शुरूआत की जाएगी।
-मायावती ने बताया कि 18 तारीख उनके लिए बेहद खास है क्योंकि उस दिन उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा है। उन्हें ये हमेशा याद रहेगा कि राज्यसभा में उन्हें बोलने नहीं दिया गया था। -ऐसे में महीने की हर 18 तारीख को पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी।
-उन्होंने बताया कि सितंबर से वो अपने इस अभियान की शुरुआत करेंगी।
-दिल्ली में हुई इस बैठक में एक बड़ा बदलाव हुआ है। अब मायावती के मंच से दूसरे नेता भी भाषण देंगे।
बीजीपी से जनता को बचाने के लिए शुरू किया जा रहा है ये अभियान
-बीजेपी पर आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा कि देश की जनता बीजेपी से पूरी तरह त्रस्त है हो गई है।
– जनता को इससे बचाने के लिए हमने ये कार्यक्रम शुरू किया है।
– यूपी से बाहर दूसरे राज्यों में धरना कार्यक्रम चल रहा है।
– मायावती ने बीजीपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार दलित, अल्पसंख्यकों और छोटे व्यापारियों के खिलाफ है।
read more- samacharplus