मारा गया गैंगस्टर आनंदपाल, पुलिस पर बरसाईं 100 गोलियां

करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा कुख्यात बदमाश आनंदपाल सिंह आखिरकार मारा गया. शनिवार रात राजस्थान के सालासर में एनकाउंटर के दौरान उसे मार गिराया गया. मुठभेड़ के दौरान आनंदपाल और उसके दो साथियों ने AK 47 समेत अन्य हथियारों से पुलिस पर करीब 100 राउंड फायर किए. आनंदपाल को 6 गोलियां लगीं. इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

कैसे हुआ एनकाउंटर
पुलिस सूत्रों की मानें तो उन्हें आनंदपाल के साथियों ने ही बताया था कि वह सालासर में छुपा हुआ है. दरअसल एसओजी ने आनंदपाल के दो भाइयों देवेंद्र उर्फ गुट्‌टू और विक्की को हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया था. पिछले डेढ़ महीने से एसओजी के आईजी दिनेश एम.एन. की अगुवाई में एडिशनल एसपी संजीव भटनागर हरियाणा में डेरा डाले हुए थे. कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार देवेंद्र और विक्की एसओजी के हत्थे चढ़ गए.

 

read more- aajtak

Be the first to comment

Leave a Reply